गिरिडीह में पहली बार आयोजित होगा म्यूजिकल आईना लाइव बैंड, नए साल का स्वागत अनोखे अंदाज में
वर्ष 2024 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को खंडोली स्थित नेचर व्यू रेस्टोरेंट में म्यूजिकल आईना लाइव बैंड का आयोजन होने जा रहा है। बताया गया कि गिरिडीह में पहली बार इस तरह का आयोजन होने जा रहा है। रेस्टोरेंट के संचालक अवनीश अंशु ने गिरिडीह वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि नए साल के स्वागत एवं पुराने साल के विदाई को लेकर म्यूजिकल लाइव बैंड का आयोजन किया जा रहा है। इन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका आनंद उठाने की अपील किया है। साथ ही इस नए साल के आगमन को लेकर आयोजित न्यू ईयर म्यूजिकल लाइव बैंड के लिए एक ऑफर का भी आयोजन किया गया है।
ऑफर में बताया गया है कि मात्र 749 प्रति व्यक्ति पहुंचकर असीमित मज़ेदार भोजन और मस्ती का आनंद ले सकते है। वही 6 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों के लिए मात्र 399 का ऑफर रखा गया है। बताया गया कि यहां घर जैसा सभी प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन और फास्ट फूड सामग्री मौजूद हैं। रेस्टोरेंट संचालक ने इस मौके का फायदा अधिक से अधिक संख्या में लोगों से उठाने की अपील किया है।



