गिरीडीह : सरिया क्षेत्र के एक गांव में अपने घर से कुछ दूरी पर शौच को जाती एक नौवीं क्लास की छात्रा के साथ एक नाबालिग ट्रैक्टर चालक जो किसी दूसरे गांव का था और अपने ट्रैक्टर में बालू ले कर कहीं जा रहा था जिसने शौच जाती नौवीं की छात्रा को जबरन झाड़ियों के पीछे जबरजस्ती ले जा कर दुष्कर्म करने का दुस्साहस किया, तुरंत छात्रा रोते हुए अपने पिताजी ,और भाई को अपनी बीती बताई,फिर तुरंत गांव के कुछ लोग जुट गए और किसी तरह ट्रैक्टर चालक को पकड़ने में कामयाब हो गए,वहीं गांव वालों ने दुष्कर्मी के साथ हल्की मार पीट भी किया,,तथा तत्काल पुलिस को सूचना दिया,,वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए,दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर थाना ले आई,,
सुबह रविवार करीब नौ बजे के आस पास पीड़ित छात्र का बयान लेते हुए, मेडिकल जांच के लिए गिरीडीह भेज दिया गया है,वहीं दूसरी ओर दुष्कर्मी की भी सारी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर जेल भेजने की भी प्रक्रिया किया गया



