गिरिडीह : शास्त्री नगर के उसरी नदी किनारे टोटो यूनियन की अहम बैठक में पुराने संगठन को भंग कर नए नियम-कानूनों के तहत पुनर्गठन का फैसला लिया गया। 18 साल से कम उम्र के चालकों और गैर-कानूनी टोटो संचालन पर सख्ती से रोक लगाने के साथ, सभी टोटो चालकों के लिए आईडी कार्ड और वाहनों पर पहचान नंबर लागू करने का निर्णय लिया गया। चार अलग-अलग रूटों के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति एक हफ्ते में पूरी होगी।
संगठन को नई दिशा देने की पहल
बैठक में निर्णय लिया गया कि सीनियर टोटो चालकों को संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी और नशे की लत वाले चालकों पर रोक लगाई जाएगी। मोटर कामगार यूनियन (रजिस्ट्रेशन 3439/1994) के बैनर तले यह नया संगठन संचालित होगा। प्रमुख लोगों में भीमनाथ गोस्वामी, नवाब खान गुप्ता, साबिर, मनोज फरीद और अन्य ने इस पुनर्गठन में भाग लिया।



