गिरिडीह : प्रखण्ड गावां के कुल 12 पंचायतों के ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज समाप्त हो गया। जिसमें ग्राम पंचायत पिहरा पश्चिमी के मुखिया अमित कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करना है जिसमें पंचायतों को एक विकसित पंचायत को ओर ले जाना है।पंचायतों में बाल सभा, महिला सभा एवं ग्राम सभा में जनभागीदारी को बढ़ाने तथा सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण में सहजकर्ता दल को प्रशिक्षित किया गया। जो पंचायतों के सभी राजस्व ग्राम में जाकर जागरूकता अभियान चलाना, सामाजिक मानचित्रण एवं संसाधन मानचित्रण करना इनका मुख्य कार्य होगा। पंचायत के सभी गांवों से लोगों को पंचायत तक जोड़ना और पंचायत के विकास के कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
प्रशिक्षक सह ग्राम पंचायत पिहरा पश्चिमी के मुखिया अमित कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल पंचायतों के लिए एक बेहतर कार्य करेगी जो पंचायत में ग्राम विकास योजना को तैयार करेगी। योजना चयन, क्रियान्वयन एवं विभिन्न संसाधन लिफाफा का खोज कर पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने में यह दल सहयोग करेगी। पंचायतों को बालकों, महिलाओं और जरूरतमंद लोगों तक योजनाओ की पहुँच को सुनिश्चित करने में यह दल एक बेहतर कड़ी के रूप में कार्य करेगी। मौके पर प्रशिक्षक बिकास कुमार भारती, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार, पंचायत सचिव कार्तिक विश्वकर्मा, कृष्णदेव पंडित, मुकुंद गुप्ता वार्ड सदस्य इलियास अंसारी, रेशम प्रवीण, नरेश कुमार एवं सेविका, सहिया, जल सहिया और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।



