Aba News

एक शाम मिर्ज़ा गालिब और डॉक्टर मनमोहन सिंह के नाम

विश्व प्रशिद्ध शायर मिर्ज़ा गालिब के जन्म उत्सव के मौके खिराज–ए–अकीदत पेश करते हुए एक शानदार अदबी नशिस्त का आयोजन फ़रोग ए अदब के कोषाध्यक्ष जावेद हुसैन जावेद के निवास पेसरा बहियार पर किया गया सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई यह नशिस्त फ़रोग ए अदब गिरिडीह द्वारा आयोजित की गई थी जिस की अध्यक्षा मास्टर तस्लीम खान साहब उर्फ़ अन्नू खान ने की और मंच संचालन फ़रोग ए अदब के मुख्य सचिव सरफ़राज़ चांद ने की जाने माने समाज सेवि और माले नेता श्री राजेश सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और इम्तियाज़ खान और मोहम्मद सलाउद्दीन विशिष्ट अतिथि शामिल हुए ! अलहाज मशकूर मैकाश,तसौववर वारसी, राशिद जमील,जावेद हुसैन जावेद,सद्दाम हुसैन सद्दाम,वसीम अंसारी और सरफ़राज़ चांद,ने सभी शायरों ने अपने अपने अंदाज़ में मिर्ज़ा गालिब और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद किया मुख्य अतिथि राजेश सिन्हा ने कहा कि शहर गिरिडीह में फ़रोग ए अदब ही वह वाहीद आदरा है जो हर मौके पर कार्यक्रम आयोजित करता है मेरी शुभकामनाएं फ़रोग ए अदब के साथ है फ़रोग ए अदब के पुरी टीम को मैं मुबारकबाद पेश करता हूँ ! सिन्हा ने गालिब के शायर पढ़े उनके बारे आज के युवा को पढ़ने को बोला,वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की चर्चा की गई, उस के बाद अध्यक्ष महोदय ने कहा के फ़रोग ए अदब गिरिडीह में उर्दू के लिए सहरणीय कार्य कर रहा है पुरी टीम को दिली मुबारकबाद देता हूँ और यह एलान करता हूँ के मैं फ़रोग ए अदब के साथ हूँ !

इस आयोजन में मुख्य भूमिका फरोग–ए–अदब के कोषाध्यक्ष जावेद हुसैन जावेद ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें