Aba News

जमुआ में विकास योजनाओं की समीक्षा, मंत्री बी.एल वर्मा ने दिए अहम निर्देश

गिरिडीह :  राज्य मंत्री बी.एल वर्मा ने गिरिडीह के जमुआ प्रखंड में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष्मान आरोग्यम अस्पताल, पीएम आवास योजना, जूट प्रोडक्शन यूनिट और अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेते हुए स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कामगारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जहां नीति आयोग के लक्ष्यों पर चर्चा हुई। मंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के निर्देश दिए। कुपोषण उपचार केंद्रों और आंगनवाड़ी सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें