गिरिडीह :जमुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधरकोला में परिमल फाउंडेशन द्वारा बच्चों को स्मार्ट क्लास के जरिए स्वास्थ्य संबंधी बातों की जानकारी दी गई। कहा धुरगड़गी पंचायत के अंधरकोला गांव में बहुत तरह के सुविधाओं से वंचित जिससे लोगो को बहुत कुछ की आवश्यक जानकारी नहीं मिल पाती है। परिमल टीम के प्रोग्राम लीडर हिमांशु एवं आफिसर सुनील ने बच्चों को स्मार्ट क्लासेज के जरिए फाइलेरिया से संबंधित वीडियो दिखलाया गया तथा यह बीमारी के संक्रमण को रोकने के कई टिप्स दिए कहा बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाई जाए जिससे इस तरह के बीमारी रोका जा सकता है वही पर अन्य तरह के होने वाली बीमारी से बचाव के जानकारी दी कार्यक्रम में 183 बच्चे एवं सात शिक्षकों ने फाइलेरिया से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियों को प्राप्त किया।बच्चो को कृमि नाशक दवाओं के बारे में बतलाया गया



