Aba News

90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सह आउटरीच कैंपेन के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों अंतर्गत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गिरिडीह : माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं माननीय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन एवं सचिव सोनम बिश्नोई के आदेशानुसार  मे आज 90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से गिरिडीह प्रखंड एवं गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में सभी विधिक सहायता केंद्र के पंचायत में लगातार कार्यक्रम का आयोजन पीएलबी के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में जाकर लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है अधिक से अधिक हर क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा सकें। वैसे  जरूरतमंद लोगों को निशुल्क विधिक सहायता,निशुल्क अधिवक्ता का उपलब्ध कराना, मध्यस्थ कराना,पीड़ित अनुदान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान  काफी संख्या मजदूर काम कर रहे थे जिनको श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । मजदूरों के निबंध के लिए  कैंप लगाने का भी समय लिया गया है जिसमें भवन निर्माण में कार्य  कर रहे सभी मजदूरों का निबंध हो सके और उनको श्रम विभाग की तरफ से मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस कार्यक्रम में पी एल बी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा,कामेश्वर कुमार,  संतोष कुमार, सुनील कुमार, जय प्रकाश वर्मा,शालिनी प्रिया, संतोष कुमार पाठक एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें