गिरिडीह : जिले के अगदोनी कला पंचायत भवन में वीर बाल दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बनवासी विकास आश्रम और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुखिया मनोज पासी ने शिक्षा को समाज में बदलाव का सबसे प्रभावशाली माध्यम बताया और बेटियों को शिक्षित व सशक्त बनाने का आह्वान किया। बच्चों ने निबंध लेखन, वचन, और प्रस्तुतीकरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जहां नोमिका कुमारी, निशु कुमारी और विष्णु कुमार रजक को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सी अस डब्लू गिरिडीह के मुकेश कुमार ने साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान और वीरता की चर्चा करते हुए बच्चों को धर्म और संस्कृति की रक्षा के आदर्श अपनाने की प्रेरणा दी। अकदोणीखुर्द पंचायत भवन में भी इसी अवसर पर बाल सभा का आयोजन हुआ, जहां उप मुखिया महेश कुमार ने साहिबजादों की वीरता और बलिदान के महत्व को रेखांकित किया। बच्चों और ग्रामीणों ने साहिबजादों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया, जिससे यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायक सफलता बना



