Aba News

क्षेत्रीय संघर्ष समिति का किया जाएगा पूनर्गठन। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने किया चिंतन बैठक का आयोजन

गिरिडीह : क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा क्षेत्र की विकास को लेकर लेदा मे बिगत 24 दिसंबर को की गयी बैठक की सम्पूष्टी करते हुए आज क्षेत्र के कई गणमान्य बुद्धिजीवी एवं समाजसेवीयों ने कोवाड़ मोड़ मे एक महत्वपूर्ण बैठक किया जिसमे 5 जनवरी 2025 को एक बृहद बैठक कर क्षेत्रीय संघर्ष समिति का पूनर्गठन किया जाएगा क्षेत्र के विकास को लेकर चल रहे लंबे समय से मांग जिसमे में लेदा मे प्रखंड का निर्माण, उच्च शिक्षा हेतु कॉलेज की स्थापना, अस्पताल डॉक्टर और नर्स की व्यवस्था, थाना की व्यवस्था,  यातायात की सुविधा हेतु सड़को तथा अन्य जनमुद्दे को लेकर बड़ी बैठक करने का निर्णय लिए गए जिस बैठक की अध्यक्षता श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा मुखिया सिंदवरिया,समाजसेवी सह अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा क्षेत्रीय संघर्ष समिति के पूर्व संयोजक बैजनाथ प्रसाद बैजू जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ महतो,,, लेदा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बसंत वर्मा, अनिल कुशवाहा, मुंशी प्रसाद वर्मा, मेघलाल वर्मा,लेदा पंचायत के समाजसेवी सुनील गोस्वामी, समाजसेवी सह पत्रकार राजेश कुमार, पी एल वी प्रदीप ठाकुर,अनुज पाण्डे के अलावा दर्जानाधिक लोग कोवाड़ मोड़ मे आयोजित बैठक मे सामिल हुऐ लोगों ने अपना अपना विचार रखा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 जनवरी को हजारों की संख्या में लेदा हटिया मैदान में बैठक कर आगे का रूपरेखा तैयार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें