गिरिडीह (जमुआ) : गिरिडीह जिले के जमुआ पुलिस थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का कटा हुआ शव रेलवे ओवरब्रिज के पास पाया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और कुछ समय बाद शव की पहचान काजीमगहा गांव के रहने वाले मो. वारिश के रूप में हुई। मृतक की पत्नी रबुवा खातुन ने बताया कि उनका पति कपड़े की सिलाई का काम करता था, और उसी से घर का भरण-पोषण चलता था। मंगलवार रात वह घर वापस नहीं आया, जिस पर परिवारवालों ने देर रात तक उसका इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं आया तो सभी सो गए। बुधवार की सुबह किसी ने सूचना दी कि उनके पति का शव रेलवे पटरी पर पड़ा हुआ है। रबुवा खातुन ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह किसने किया। घटना स्थल पर पहुंची जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



