मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डंडीडीह गांव में 15 वर्षीय उमेश कुमार दास, पिता दीपक कुमार दास, 9 दिनों से लापता हैं, जिससे परिवार और गांव में गहरी चिंता का माहौल है। घटना 17 दिसंबर 2024 की है, जब उमेश रात 8 बजे खाना खाकर घर के बगल वाले कमरे में सोने चला गया। अगले दिन सुबह, जब उनकी दादी झाड़ू लगाने गईं, तो पाया कि उमेश कमरे में नहीं है। परिवार ने तुरंत उसकी खोजबीन शुरू की और जब कोई पता नहीं चला, तो मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उमेश के चाचा ने गिरिडीह वासियों से अपील की है कि यदि कहीं भी उमेश दिखे, तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें।



