Aba News

सांस्कृतिक कार्यक्रम के ऑडिशन के दौरान बच्ची व पत्नी के साथ अभद्रता का आरोप, बरनवाल बुद्धिजीवी संघ ने की निंदा

गिरिडीह : शहर के मकतपुर स्थित ब्रह्मदेव प्रसाद के घर पर बरनवाल बुद्धिजीवी संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अहिबहरन जयंती के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर हुए ऑडिशन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही गिरिडीह बरनवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी पर ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी एवं बच्ची के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया, जिसे लेकर संघ के लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीए ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया बरनवाल सेवा समिति के सचिव के द्वारा रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान ऑडिशन में सम्मिलित होने के लिए उनकी पत्नी व बच्ची भी गई थी। किंतु उस दिन पूर्व अध्यक्ष लखन बरनवाल की पत्नी सरिता देवी द्वारा उनकी पत्नी व बच्ची को अपमानित करते हुए बच्ची को ऑडिशन नहीं देने दिया गया और स्टेज से नीचे उतारते हुए उन्हें बरनवाल सेवा सदन से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य पूर्व अध्यक्ष लखन बरनवाल एवं उनकी पत्नी सरिता देवी की ओछी मानसिकता एवं तानाशाही को दर्शाता है, जो समाज के लिए सही नहीं है। वहीं इस संबंध में जब कॉल के माध्यम से लखन बरनवाल से जब मामले का जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अभी शहर से बाहर होने एवं बाद में इसकी जानकारी देने की बात कह कर कॉल काट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें