गिरिडीह : आज प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल ,पाण्डेयडीह, सिरसिया में योग औषधि प्रोग्राम का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि म्युनिसिपल कमिश्नर श्री अशोक कुमार हंसदा एवं डीएसपी श्री नीरज सिंह उपस्थित थे साथ ही इसके डायरेक्टर एसएस प्रसाद वर्मा ने बच्चों को योगासन और योग के फायदे के बारे में बतलाया और उन्होंने कहा कि हमें योग को अपने जीवन की निरंतर सूची में शामिल करना चाहिए एवं अपने शरीर को रोगों से बचने के लिए योग का निरंतर अभ्यास करना चाहिए साथ ही बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल भी दिए गए



