गिरिडीह : बनियाडीह के चर्चित दामोदर यादव हत्याकांड मामले अब एक नया मोड़ सामने आया कि हत्याकांड में दो आरोपी नाबालिग भी थी। जिन्हे रिमांड होम भेजा गया। इसमें एक बिट्टू अंसारी शामिल हैं। लेकिन बिट्टू अंसारी भी घटना के दिन तौफीक के साथ डेंडराईट के नशे में था। इधर दामोदर यादव की हत्या के बाद मंगलवार को भाजप के प्रदेश अध्यक्ष और धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी भी मृतक के क़ब्रीबाद कोयला खदान के समीप घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता दिनेश यादव, चुनुकांत, सुरेश मंडल, शिवनाथ साहू और कामेश्वर पासवान समेत कई नेता मौजूद थे। धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी मृतक दामोदर की पत्नी बेटा और दोनो बेटियों से मिलने के बाद उन्हें हिम्मत दिलाया। और पार्टी की और से पूरे सहयोग का भरोसा भी दिया। परिजनों से मिलने के क्रम में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा वो प्रयास करेंगे कि सीसीएल अपने स्तर से उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दे। वहीं हत्याकांड को लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार और जिला प्रशासन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पूरे बनियाडीह इलाके का जांच किया गया। तो अधिकांश लोग गैरकानूनी रूप से रहने का मामला सामने आना तय है। ऐसे में हेमंत सरकार सोने वोट बैंक की चिंता करने के बजाय जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दे की पूरे इलाके का सर्वे हो, जो अवैध तरीके से रह रहे है। उन्हें चिन्हित कर तुरंत निकाला जाए। क्योंकि अवैध रूप से रह रहे लोग नशा का सेवन कर ऐसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बाबूलाल मरांडी ने साफ तौर पर कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के होने से इलाके में कोई संदेह नहीं हैं।



