गिरिडीह : शहर के चिरैयाघाट मुहल्ले में सोमवार की देर शाम एक घर में आग लग गया। जानकारी मिलते ही गिरिडीह नगर थाना पुलिस और अग्नि शमन कि गाड़ी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई। हालाकि घर और दुकान में लगी आग से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन घर और दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। इस दौरान स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन पूरी तरह से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी ही था। जानकारी के अनुसार चिरैयाघाट में दीपक लोहानी घटना के समय किसी कपड़े की दुकान में अपनी ड्यूटी करने गए हुए थे। वहीं दीपक लोहानी की पत्नी घर पर ही थी, लेकिन प्रदीप लोहानी की पत्नी मानसिक रूप से कमजोर रहने के कारण घर पर मोमबत्ती जला हुआ छोड़ दी। और कुछ देर के लिए घर से बाहर निकली। इसी मोमबत्ती से दुकान में रखे समान में आग पकड़ा, तो फैलता चला गया। इसके बाद लोगों ने देखा कि घर से आग निकल रहा है तो लोगो को जानकारी मिली।



