गिरिडीह (डुमरी) : अरगाघाट इसरी बाजार में युवा एकता स्पोर्टिंगक्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टाईगर जगरनाथमहतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 22दिसंबर (रविवार) की देर संध्या डुमरी और गोपालडीह के बीच खेला गया जिसमें डुमरी 21 रनों से विजयी हुआ।विजेता टीम को 20 हज़ार रुपये नगद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो नेता प्रदीप महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु थे।अतिथियों ने मौजूद खेलप्रेमियों एवं खिलाड़ियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है।आवश्यकता है उसे उचित प्लेटफार्म देने की।कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है।इस दौरान मुखिया सीताराम तुरी,नीरज कुमार,सुनील कुमार,सोनू सोहेल, सनाउल्लाह अंसारी,अजीत कुमार,मो जबार अन्सारी, समीर अन्सारी,रियाज अन्सारी राहुल जायसवाल, विकाश जयसवाल,आवेश,सोहेल,अनकूल आदि उपस्थित थे



