गिरिडीह : बाभन टोली स्थित कला कुंज डांस ऐंड आर्ट इंस्टिट्यूट और बालपन प्ले स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का दिल जीत लिया।कला कुंज के सीनियर और जूनियर बच्चों ने नए साल के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किये जिसे देख लोगों ने बहुत तारीफ की कला कुंज की डायरेक्टर राखी झुनझुनवाला ने बताया की सभी बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट, केक बाटा गया। बच्चों के बीच और अभिभावकों के बीच एक से बढ़कर एक मजेदार गेम भी कराए गए और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया अंत में छोटे-छोटे बच्चों ने जिंगल बेल सॉन्ग पर सेनटा कोलस के साथ डांस किया और मस्ती भी की। अभिभावकों ने कालाकुंज की डायरेक्टर राखी झुनझुनवाला को इस तरह के कार्यक्रम करवाने के लिए बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए धन्यवाद दिया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बालपन के डायरेक्टर निखिल झुनझुनवाला शिक्षिका वर्षा, प्रिया, अर्चना, नौसीन, वहां के कर्मचारी नीतू, डब्लू,विनोद सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



