Aba News

न बैंड बजा न सात फेरे संविधान की शपथ लेकर हुई शादी संपन्न

देशभर में शादी का सीजन चल रहा है, और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कहीं शादी में धूमधाम है तो कहीं किसी की गर्लफ्रेंड आकर शादी रुकवा देती है। लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां एक कपल ने पारंपरिक सात फेरों और वचनों के बिना, संविधान की शपथ लेकर एक-दूसरे से शादी की। दोनों ने अपनी शादी को एक नई दिशा देने का फैसला किया और इस दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से आशीर्वाद लिया। यह कदम सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव की ओर एक नया कदम है, जो हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि शादी और दांपत्य जीवन के पारंपरिक मानदंडों को बदलने का समय आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें