Aba News

विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने होटल में मजदूरी कर रहे नेत्रहीन को किया स्वेटर भेंट

होटल में मजदूरी कर परिवार का कर रहे हैं भरण-पोषण

गिरिडीह : प्रखण्ड के विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को होटल में मजदूरी कर रहे एक नेत्रहीन को स्वेटर  देकर सहयोग किया । बता दें कि ये मात्र नेत्रहीन नही बल्कि निर्धन भी है और अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए होटल में दिन-रात मजदूरी करते हैं । इतनी ठंढ होने के बावजूद भी होटल संचालक ने गर्म कपड़े नही दिया परन्तु मजबूरी के कारण इन्होंने मजदूरी करना नही छोड़ा । आखिर किसी ने सच ही कहा है कि मजबूरी में हर ओ काम करना पड़ता है जो न चाहते हुए भी करना ही पड़ेगा । इसी बीच विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मजदूरी कर रहे नेत्रहीन पर पड़ी फिर क्या था कार्यकर्ताओं ने ठंढ को देखते हुए स्वेटर की खरीदी कि और उन्हें भेंट किया । वहीं होटल संचालक को भी खरी खोटी सुनाई हालांकि होटल संचालक ने कहा स्वेटर दिया हूँ परन्तु उन्होंने नही पहना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें