गिरिडीह : स्वर्गीय सालखन सोरेन की 8वीं पुण्यतिथि आज उनके पैतृक गाँव झलकडीहा में उनकी समाधि स्थल पर मनाई गई। जहाँ पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रधांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनु ने उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। इस श्रधांजलि सभा में जमुवा के पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, स्व सोरेन की पत्नी सुकुरमणि मरांडी, पुत्र मंगल सोरेन, किशुन सोरेन सहित झामुमों के जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी के लोग मौजूद थे।



