Aba News

एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस पर हर्ष, बच्चों व गणमान्य के साथ किया गया सेलिब्रेट

गिरिडीह : सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल  गिरिडीह के विभिन्न समवाय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसएसबी ई समवाय तिसरी और डी समवाय नारोटांड़ में भी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य व मिलेट्स मेला के तहत गणमान्य व बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया गया। वहीं बताया गया कि मिलेट्स मेला के तहत मिलेट्स से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजन का मुख्य उद्देश्य मिलेट्स के उत्पादन एवं उपयोग को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों को इसके उत्पादन एवं उपयोग हेतु जागरुक किया गया। इस दौरान क्षेत्र के विकास व समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। भारत के विकास में योगदान देने हेतु तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया। साथ ही बड़े खाने का आयोजन किया गया। इस दौरान तिसरी समवाय प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह,जिप सदस्य रामकुमार राउत,सवेरा फाउंडेशन, अभिव्यक्ति फाउंडेशन आदि के कर्मी समेत स्कूली बच्चे शामिल थे। वहीं नारोटांड कैंप में समवाय प्रभारी,लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार,मुखिया प्रतिनिधि मदन यादव,वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें