गिरिडीह : निहत्थे छात्रों पर लाठी चार्ज व अन्य मुद्दों के विरोध में मंगलवार को किसान जनता पार्टी के बैनर तले झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता इंडी गठबंधन की सरकार से यह उम्मीद लगाए बैठी थी कि हेमंत सोरेन अपने वादा के अनुरूप 11 दिसंबर को महिलाओं के खाता में मंइया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपैया भेजेगी और किसानों से प्रति क्विंटल 3200 रूपये की दर से धान की खरीदी करेगी। पर झारखंड के इस मियां बीबी की सरकार ने ना सिर्फ किसानों और मंइया के साथ विश्वासघात किया बल्कि सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ आवाज उठा रहे मंइया और किसानों के लाल छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कराके यह संकेत दे दिया कि अब झारखंड में इंसाफ की मांग करनेवाले लोगों के संविधान द्वारा प्रदत्त धरना प्रदर्शन का अधिकार समाप्त हो गया है। किसान जनता पार्टी के महासचिव भागीरथ राय ने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे बचे हैं जिसके दिमाग में जाति धर्म का कीड़ा नहीं घुसा है। इंडी गठबंधन और भाजपा के लोग यह जान चुके हैं कि अधिकांश लोग मानसिक रूप से गुलाम हो चुके हैं वे जाति धर्म के समीकरण के आधार पर ही हमें वोट देंगे। मौके पर सचिव विजय कुमार किसान जनता पार्टी के दिशोम गुरु दासो मुर्मू, उपाध्यक्ष कुदरत अली, कार्यकारी अध्यक्ष जोगेश्वर ठाकुर, कार्यालय सचिव विजय कुमार, हदीश अंसारी,बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, तिसरी अंचल अध्यक्ष नीलम कुमारी, गिरिडीह अंचल अध्यक्ष मुकेश राय, संस्थापक सदस्य एलिजाबेद मुर्मू, बीरेंद्र कुमार वर्मा, घनश्याम पंडित, सुषमा देवी, चमेली देवी, अब्बास मियां, जहांगीर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



