गिरिडीह : पचंबा थाना इलाके के हरीचक गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई। बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर जबरन काम कराया जा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में उलझ पड़े बताया यह भी जा रहा है की जमीन पर धारा 163 भी लागू है। सूचना पाकर मामले को शांत करने के लिए पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक पक्ष से भाकपा माले की महिला नेत्री प्रीति भास्कर ने एक पुलिस अधिकारी को दांत काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिससे पचंबा थाना के पुलिस पदाधिकारी रंजीत पिंगुआ गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही डीएसपी कौसर अली भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी में जुट गए थे। घटना के बाद पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।



