गिरिडीह शहर के सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता ने व्यापक जनहित में एक बार फिर से गाड़ी संख्या 12315 (अनन्या एक्सप्रेस) ट्रेन का संचालन प्रतिदिन करने के संबंध में रेलवे बोर्ड को एक पत्र भेजा है। यह ट्रेन कोलकाता से खुलकर राजस्थान की ओर भाया आसनसोल, मधुपुर, पटना होकर साप्ताहिक प्रस्थान करती है। जैसा कि विदित ही है कि आसनसोल से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) तक के यात्रियों के लिए राजस्थान जाने हेतु रोजाना कोई भी ट्रेन संचालित नहीं हो पा रही है जिसके कारण इस क्षेत्र के लाखों लोगों को राजस्थान की ओर जाने हेतु अन्य विकल्पों का सहारा लेना होता है, जिससे संबंधित यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना वर्षों से करना पड़ रहा है। खंडेलवाल ने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है की अगर इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन कर दिया जाता है तो इस क्षेत्र के लाखों लोगों को काफी राहत मिलेगी तथा रेलवे के राजस्व में भी काफी इजाफा होगा।
खंडेलवाल के इस पत्र को वेद प्रकाश, उप महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे, 17 नेताजी सुभाष रोड, पूर्व रेलवे मुख्यालय, कोलकाता के पास आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। खंडेलवाल ने आशा व्यक्त किया है कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन जरूर ही मामले में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेगा ताकि क्षेत्र के लाखों लोगों को इस ट्रेन का लाभ मिल पाए।



