गिरिडीह (जमुआ) : शिविर में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने उपस्थित। दिव्यांगों को संबोधित करते हुवे कहा कि सभी लोग अच्छे से अपना अपना जांच करवाएं ताकी अगले समय मे आप सभी को जरूरत के अनुसार आवश्यक उपकरण मुहैया करवाया जा सके। ऊक्त अवसर पर बीडीओ अमल कुमार एवं सीओ संजय पांडेय ने कहा कि शिविर में अधिकतर बुजुर्ग दिव्यांग भाग लिए जिसका जांच कर इसे चिन्हित किया गया। शिविर में प्रखंड क्षेत्र के 157 दिव्यांगों का नाम मेडिकल जांच व उपकरण के लिए पंजीकृत किया गया।जहां एलिम्को के प्रतिनिधि सह पीओ डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत दिव्यांगता की सशक्तीकरण के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के एडिप योजना के तहत विशेष उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो सौ अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 157 दिव्यांगों की जांच कर आवेदन प्राप्त किया गया। जिसे विभागीय निर्देशानुसार अगले एक से दो माह के अंदर उपकरण मुहैया करवाया जाएगा। बताया कि एलिम्को दिव्यांग जनों के सहायक उपकरण का निर्यात करती है। मौके पर नीति आयोग के रितेश कुमार और प्रखंड से नियुक्त कर्मियों ने शिविर में आए सभी दिव्यांगों को कोऑर्डिनेट कर बेहतर तरीके से जांच करवा कर आवेदन प्राप्त किए।
मौके पर बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक बम शंकर,डॉक्टर प्रसांत कुमार,प्रमोद कुमार,टेक्नीशियन ओमकार कदम,राजू बघमनी, मुकेश कुमार,दिव्यांग जन कल्याण संघ के अध्यक्ष उस्मान अंसारी, उपाध्यक्ष कोलेश्वर प्रसाद साव, सदस्य तैयब अंसारी, लाटो अंसारी, सहित कई लोग मौजुद थे



