डुमरी : जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कंबल वितरण नहीं किया गया है जबकि पूर्व में ठंड प्रवेश करते ही जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण शुरू कर दी जाती थी।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच चुका है परंतु अब तक गरीबों के बीच कंबल वितरण नहीं कीया गया है,आखिर इसका क्या कारण है।जिप सदस्य यह सवाल किया है कि क्या सरकार कि खजाना खाली हो गया है या फिर विभागीय लापरवाही किया जा रही है। इसकी स्पष्टता होनी चाहिए।जिप सदस्या ने उपायुक्त गिरिडीह एवं सरकार को इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शीघ्र गरीबों के बीच कंबल वितरण करने की मांग की है।



