गिरिडीह : जिले में एक बार फिर चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मामला नगर थाना क्षेत्र का है, जहां वी एनएम. डी. ए. वी. की शिक्षिका श्वेता सिन्हा के घर अज्ञात महिला ने अपने दो बच्चों के साथ दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि घटना 17 दिसंबर की दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे के बीच की है। घटना के वक्त शिक्षिका श्वेता सिन्हा अपने विद्यालय में थीं, जबकि उनका बेटा घर पर मौजूद था। बेटा जब घर की छत से नीचे आया तो उसने देखा कि अलमारी और घर का सामान बिखरा पड़ा था। CCTV फुटेज की जांच करने पर साफ हुआ कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ घर के अंदर दाखिल हुई और सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली, टॉप्स, चांदी की पायल और 10 चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गई। पीड़िता ने इस मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दी है और चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।



