गिरिडीह : भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा टावर चौक में हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विरुद्ध कई नारेबाजी भी की गई। इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेएसएससी सीजीएल में हुई भ्रष्टाचार और प्रश्न पत्र बचने के आरोप को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा गिरिडीह के द्वारा पुतला दहन किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा का मामला कोर्ट में लंबित है, बावजूद इसके परीक्षा का रिजल्ट का घोषणा भी कर दिया गया और सभी को जल्दबाजी में नौकरी भी दी जा रही है, जो सारी मंशा साफ कर देता है।
मोके पर भाजयुमो के आकाश सिंह, कुमार सौरभ, संदीप देव, रणवीर यादव, शुभम पांडे, मनीष चंद्रवंशी, बबलू दास, गोपी दास, सुरेंद्र लाल, श्रेयांश सिन्हा, नवीन बर्मन, राजेश विश्वकर्मा लखन गुप्ता, संजीव कुमार, मिथुन चंद्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे



