गिरिडीह : कोर्ट रोड स्थित एक व्यक्ति द्वारा एक अधिवक्ता के साथ किए गए गाली गलौज ओर बदसलूकी मामले को बार एसोसिएशन ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को 1 बजे दुकान में ताला जड़ दिया। बताया गया कि उक्त दुकान जिला बार एसोसिएशन के अधीन है। एक व्यक्ति को दुकान चलाने के लिए भाड़े पर वर्षों पहले दिया गया था। आज बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ किए गए गाली गलौज और बदसलूकी मामले को लेकर उक्त दुकान में अधिवक्ताओं की ओर से ताला लगा दिया गया। इस बाबत बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नू कांत ने कहा कि एक व्यक्ति को भाड़े के तौर पर दुकान चलाने के लिए दिया गया था। इस रूम का एसोसिएशन को जरूरत है ताकि अधिवक्ताओं के लिए उपयोग में लाया जाए इसको लेकर खाली करने को भी कहा जा रहा था। इन्होंने बताया कि जिसे दुकान दिया गया था उनकी मृत्यु हो गई है और किसी अन्य दूसरे को दुकान भाड़े पर दे दिया गया है। कहा कि हम लोग बैठ कर बात करने के लिए तैयार हैं जो दुकान अभी चल रहे हैं वह स्वेच्छा से दुकान को दे दे। कई कई वर्षों से भाड़ा भी नहीं दिया गया है। मौके पर अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सुभोनील समानता,विशाल आनंद,अमित कुमार,अभय कुमार सुमित कई अधिवक्ता संघ के सदस्य गण मौजूद थे।



