गिरिडीह : चतरा कॉलेज चतरा में 18 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विनोबा भावे युवा महोत्सव ( झूमर ) मैं भाग लेने के लिए गिरिडीह कॉलेज की टीम कल गिरिडीह से चतरा के लिए रवाना होगी. गिरिडीह कॉलेज की टीम ने पिछली बार युवा महोत्सव झूमर में भाग लेकर 11 पदक जीतकर कॉलेज का नाम विश्वविद्यालय में रोशन किया था.
वंही इस बार गिरिडीह कॉलेज की टीम पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करते हुए युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए रवाना हो रही है. महोत्सव में भाग लेने के पूर्व आज गिरिडीह कॉलेज में प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का हुनर कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ-साथ तमाम प्रोफेसरों और कर्मचारियों को दिखाया. साथ ही अंतिम रिहर्सल भी किया. इस बाबत गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गिरिडीह कॉलेज की टीम युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए चतरा जा रही है. उन्होंने बताया कि इस बार गिरिडीह कॉलेज की टीम ने काफी बेहतर और एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति युवा महोत्सव में देने के लिए तैयारी की है. बताया कि इस बार गिरिडीह कॉलेज की टीम पिछली बार से और शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय में अपना नाम रोशन करेगी. वंही डॉ. एमएन सिंह ने बताया कि बच्चों ने काफी बेहतर प्रदर्शन की तैयारी की है उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार गिरिडीह कॉलेज सबसे अव्वल स्थान युवा महोत्सव में पाएगी.



