Aba News

Jamshedpur News : सीतारामडेरा में तड़के अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग से दहशत, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एग्रिको रोड नंबर तीन स्थित तड़ीपार सलमान के घर पर रविवार तड़के करीब 4 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर की दीवारों पर तीन गोलियों के निशान और खिड़की का कांच टूट गया। फायरिंग के दौरान सलमान की मां, जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और छुट्टी पर थीं, खांसी के कारण उठी हुई थीं। उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनने के बाद एक कार में कुछ लोग भागते नजर आए। मौके से पुलिस ने तीन खोखे और एक प्लेट बरामद की है। घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि डीएसपी भोला प्रसाद ने भी जांच का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और घटना के कारणों की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें