Aba News

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता नौशाद अहमद चांद की बेटी के जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया

गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता नौशाद अहमद चांद ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर शुक्रवार की रात तक कई स्थानों पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच 100 कंबलो का वितरण किया। इस दौरान इन्होंने चूड़ी मोहल्ला, बरवाडीह, दर्जी मोहल्ला, झिंझरी मोहल्ला, कुरैशी मोहल्ला सहित शहर के अन्य इलाकों में ठंड के प्रकोप को देखते हुए गरीबों को कंबल वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने इस पहल की सराहना की और इसे जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा योगदान बताया। मौके पर इनके भाई इरशाद अहमद समेत परिवार के सदस्य और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें