गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जेटाको गांव में पुलिया निर्माण में कई ग्रामीणों का रेयती ज़मीन लिया गया है। जबकि ग्रामीणों को उक्त जमीन के बदले अब तक मुआवजा नहीं मिला है। शनिवार को ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई है। इस संदर्भ में गोविंद हेंब्रम झामुमो के कार्यकर्ता दिलीप एवं सुरेश साहू टिकोडीहके पंचायत समिति ने इस मुद्दे को उठाया और कहा की जिनकी जमीन निर्माण कार्य में गया है उसे राशि के तौर पर मुआवजे मिलना चाहिए। कहां की ग्रामीण लोग जमीन पर खेती-बारी करके गुजर करते हैं। पुलिया निर्माण कार्य में जमीन जाने से ग्रामीणों को नुकसान हुआ है विभाग को उसके लिए बदले ग्रामीणों को मुआवजा देनी चाहिए



