Aba News

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इंटर-हाउस ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन

गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को इंटर-हाउस ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ को भी शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने  एथलेटिक क्षमता और टीम वर्क का बेहतर प्रदर्शन किया। सिंगल और रिले के रूप में आयोजित इस प्रतियोगिता को विभिन्न श्र्येणियों में बाटा गया।

तैराकी

बालक वर्ग में कक्षा पांचवी से सातवीं , बालक एकल , कक्षा पांचवी से सातवीं बालक रिले कक्षा आठवीं से बाहरवीं बालक एकल और कक्षा आठवीं से बाहरवीं बालक रिले  में प्रत्येक प्रतिभागी शामिल हुए। वही बालिका वर्ग में कक्षा पांचवी से बाहरवीं तक के प्रतिभागी रिले रेस में शामिल हुए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसका उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा ने हरी झंडी दिखाकर किया था। बाद में विद्यालय की प्राचार्या ममता शर्मा ने सभी विजेता हाउस और प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

साइकिलिंग

दौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें