गिरिडीह : गिरिडीह कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन डिस्टिक जज अरविंद कुमार पांडेय, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय समेत अन्य न्यायिक दंडाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान अपने लंबित मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करवाया। इस बाबत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी आज के दिन पूरे देश भर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा कर लोगों को राहत दिलाने का काम किया जाता है। डीसी एसपी ने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत से काफी संख्या में लोग अपनी समस्याओं का समाधान करवा पा रहे हैं। मौके पर मामलों के निष्पादन को लेकर कई टेबल लगाए गए थे।



