Aba News

तिसरी सीओ के आदेश पर मुख्यालय स्थित गैरमजरुआ ख़ास जमीन की हुई मापी

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड मुख्यालय के तालाब के बगल स्थित जमीन का शनिवार को सीओ के आदेश पर मापी की गई। इस दौरान प्लॉट संख्या 236 के 1.5 एकड़ रकवा वाले गैरमजरुआ ख़ास जमीन की मापी सरकारी अमीन विनोद रविदास व स्थानीय कर्मचारी के द्वारा की गई। मिली जानकरी के अनुसार सरकारी गैरमजरुआ व बाज़ार हाट की जमीन अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय में शिकायत की गई थी। इसी के आलोक में अंचल कार्यालय से जारी ज्ञापन संख्या 715 के तहत प्लॉट संख्या 236 की मापी की गई। हालांकि इस दौरान बाज़ार हाट की जमीन मापी नहीं किए जाने को लेकर  समाजसेवी राजकुमार शर्मा और माले नेता मुन्ना गुप्ता ने सवाल खड़े किए हैं। इस संबंध में अमीन विनोद रविदास ने बताया कि तिसरी के अंचलाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद के द्वारा उन्हें प्लॉट नंबर 236 के मापी का आदेश मिला था। मापी व सीमांकन के दौरान रैयत लखन रविदास व अन्य के द्वारा कंस्ट्रक्शन करने की बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें