गिरिडीह : शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा हेतु सात दिवसीय रुद्र महा यज्ञ के लिए गुरुवार की रात आमसभा कर रेम्बा में यज्ञ समिति का गठन कर लिया गया।श्री राम कृष्ण ठाकुत बाड़ी कैंपस में निर्माणाधीन शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महा शिवरात्रि को करने का निर्णय लिया गया।आमसभा की अध्यक्षता आशीष कुमार द्विवेदी ने की। बैठक में यज्ञ कमिटी का गठन किया गया।कमिटी में मुन्ना राम अध्यक्ष,उदय द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष,संत शरण वरीय उपाध्यक्ष,प्रेम प्रकाश सचिव,दीपक राम संयुक्त सचिव,सुबोध गुप्ता और बलबीर गुप्ता कोषाध्यक्ष,प्रभात गुप्ता,बजरंग लाल राणा प्रवक्ता,अवध तिवारी पवन द्विवेदी दिनेश गुप्ता,भंडार प्रभारी,दामोदर राम,अजीत द्विवेदी विजय राम भोजन प्रभारी,संजय गुप्ता,प्रदीप राम ,भिखारी दाम स्वागत प्रभारी बनाए गए।
कार्यकारिणी में दिनेश गुप्ता,मन्नालाल राम,मुन्ना द्विवेदी,अमरदीप गुप्ता,अनिल राम,मणिकांत द्विवेदी,आनंद द्विवेदी,नित्यानंद गुप्ता,गोविंद गुप्ता,लालजीत साव,जागो पंडित,छोटू राम पेंटर,नयन द्विवेदी,ऋषि गुप्ता,अनूप गुप्ता,पवन राम,मनोहर पंडित,अमित आजाद,रोशन,अनिल राम सहित 51लोगों को रखा गया।
भोलानाथ द्विवेदी,प्रहलाद राम,अशोक द्विवेदी,राजकपूर राम,रामेश्वर मंडल,रामेश्वर राम,जगदीश महतो को संरक्षक बनाया गया।कन्हैयालाल द्विवेदी को आचार्य एवं वरुण द्विवेदी को पुरोहित बनाया गया



