गिरिडीह डुमरी : बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों के साथ किये जा रहे बर्बरता व नरसंहार के विरुद्ध 17 दिसंबर को क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता बबिता जायसवाल अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रांगामाटी रेलवे गेट से इसरी बाज़ार होते हुए वनांचल चौक डुमरी तक जन आक्रोश रैली निकालेगी।इस बाबत उन्होंने एसडीएम को आवेदन दिया है।इधर श्रीमती जायसवाल ने कहा कि हिन्दुओं एवं हिन्दू मंदिरों के साथ बांग्लादेश में जो बर्बरता हो रहा है।उसपर केन्द्र सरकार को कड़े कदम उठाते हुए बांग्लादेश से सारे व्यापारिक रिश्ते समाप्त कर देना चाहिए।



