गिरिडीह : गिरिडीह जिले के 1946 जन वितरण प्रणाली की दुकानों से अनाज उठाने में हो रही परेशानी से लाभुकों को नए वर्ष में निजात मिलने वाली है पीडीएस की दुकानों में अभी आई पोस्ट मशीन 2G काम कर रही है उसके स्थान पर अब 4G की मशीन लगाने की तैयारी में विभाग जुड़ चुका है नई सरकार गठन के साथ जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानों में 4G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी हो रही है 4G पोस्ट मशीन इंस्टॉल करने के लिए राज्य खाद आपूर्ति विभाग जल्द ही टेंडर प्रकाशित करेगा टेंडर के लिए सारी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई है अब सिर्फ इस पर खाद आपूर्ति मंत्री से स्वीकृति लेना बाकी है विभाग इसी महीने में कभी भी टेंडर प्रकाशित कर देगा 4G ए पोस्ट मशीन लगाने से जिले के 5 लाख 4 हजार 955 कार्ड से जुड़े परिवारों को लाभ मिलेगा 2G एपस मशीनों की वजह से ग्राहकों को अंगूठा लगाने में ही करीब आधे घंटे का समय लग जाता है ऐसे में चावल गेहूं नमक और कभी-कभी चीनी और चना दाल के आने पर अलग-अलग चार बार अंगूठा लगाने में ग्राहकों को 1 घंटे से अधिक का वक्त लग जाता था जिस वजह से पीडीएस की दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ लग जाती थी वहीं दुकानदारों को राशन बांटने में 10 दिनों तक का समय लग जाता था जैसे ही एपोस मशीन 4G हो जाएगी उसके बाद नेटवर्क भी तेजी से काम करेगा और ग्राहकों को जल्द राशन मिल जाएगा
जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कहा राज्य सरकार की ओर से 4G पोस्ट मशीन लगाने को लेकर विभक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है नई सरकार गठन की बात इसकी उम्मीद काफी बढ़ गई है ऐसे में आने वाले महीना जल्द से जल्द जिले के हर पीडीएस दुकानों में मशीन लगेगी जिससे लाभुकों को अंगूठा लगाने में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी और उन्हें लंबी लाइन नहीं लगा होगा



