Aba News

पोषण भी, पढ़ाई भी” के तहत् सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरे दिन स्थानीय होटल में आयोजित किया गया

गिरिडीह : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निदेशानुसार स्थानीय होटल श्याम सरोवर, गिरिडीह में “पोषण भी, पढ़ाई भी” का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा है। जिसमें बेंगाबाद, गाण्डेय, गिरिडीह सदर, गिरिडीह शहरी, पीरटाड़ एवं डुमरी परियोजनाओं का बैच-01 एवं बैच-02 के माध्यम से कुल-200 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के आज  दूसरे दिन श्रीमती सुशाना केरकेट्टा के द्वारा ECCE पर विस्तार पूर्वक बताया गया कि बच्चों का प्रारंभिक अवस्था से देखभाल करते हुए 06 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा दिया जाता है। यह मिशन सक्षम आँगनबाडी और पोषण के तहत प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम है। जिला पोषण समन्वयक, श्रीमती मेरी टुड्डू ने बताया कि सरकार छह वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अनुज कुमार वर्मा, जिला परियोजना सहायक, पोषण अभियान के द्वारा बताया गया कि बच्चों को कुल-4 अधिकार है- 1. जीने का अधिकार 2. विकास का अधिकार 3. सुरक्षा का अधिकार 4. सह‌भागिता का अधिकार पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही पोषण ट्रैकर एप्प के माध्यम से लाभुकों की डाटा इंट्री एवं नये लाभुकों को जोड़‌ने से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया।

विकास कुमार, क्षेत्रिय प्रबंधक, समर कार्यक्रम के द्वारा बताया गया कि वृद्धि निगरानी परी विस्तार से पूर्वक बताया गया। साथ ही डाटा इंट्री करने पर भी विशेष जोर दिया गया गया। उक्त प्रशिक्षण का संचालन महिला पर्यवेक्षिका सह मास्टर टैनर्स के डाटा किरण प्रसाद, कुमारी पूजा, निरूपा सिन्हा, अमृता सुमन, कुमारी अंजू, सुचिता वीणा सोरेन ने बीपसी निपीड लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त करके अभी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें