गिरिडीह : झगरी स्थित श्री नारायण सेवा भवन में बुधवार को मानव सेवा परिवार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इस उद्देश्य से चिकित्सा सुविधा की शुरुआत की गई। ओपीडी का शुभारंभ मानव सेवा परिवार के अध्यक्ष किशन अग्रवाल और डॉक्टर अमिताभ विश्वास द्वारा विधिवत रूप से किया गया। बताया गया कि सोमवार से शनिवार तक संध्या 5 बजे से 8 तक डॉ अमिताभ विश्वास द्वारा चिकित्सा सुविधा लोगों को दी जाएगी। वहीं रविवार को डॉक्टर मिलन चटर्जी अपनी सेवा देंगे। वहीं दंत चिकित्सक डॉक्टर बीके झा सोमवार को 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी सेवा देंगे। मौके पर सचिव रोहित जालान कुछ साथिया का सॉफ्टवेयर सदस्य मिकु केडिया रितेश महेरिया श्याम अग्रवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।



