गिरिडीह : गिरिडीह नवादा मुख्य मार्ग के समीप पसनौर पुल के पास मंगलवार की सुबह गिट्टी लदे एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से गिर कर घायल हो गए। वही ट्रक ने बाइक घसीटते हुए 50 फीट की दूरी पर ले गया। जिसी बाइक में आग लग गई और बाइक जलकर राख हो गया। दोनों को ग्रामीण के सहयोग से 108 एंबुलेंस के माध्यम से गांवा सी एच सी लाया गया जहां डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया । घटना को लेकर बताया जाता है की घटना में बाइक चालक 25 वर्षीय रणजीत पंडित पिता सोना पंडित भंडारी तिसरी निवासी का बाया पैर टूटा गया है,वही बाइक के पीछे बैठ हुवे 29 वर्षीय विपिन कुमार पिता नरेश प्रसाद बिहार नवादा जिले का है। जिसके माथे में अत्यधिक चोट आई है। बताया जाता है दोनों माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करते थे जो नवादा से गावां की और आ रहे थे, जो गावां की ओर से विपरीत दिशा से जा रही ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। वही मौके से ट्रक चालक फरार हो गया



