Aba News

गावां एफ सी आई गोदाम से मध्यान भोजन का चावल लेकर निकली पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त,चावल की हेरा फेरी की आशंका

गिरिडीह : सोमवार को गावां प्रखंड अंतर्गत गावां एफ सी आई गोदाम से लगभग  11:00 बजे मध्यान भोजन का चावल लेकर  निकली पिकअप वैन देर शाम लगभग 7:00 बजे गावां गणपत बागी विधालय पहुंची, इस संबंध में बी सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने  वाहन चालक से एफसीआई गोदाम से चावल सुबह 11:00 बजे निकालने के बाद देर शाम 7:00 विद्यालय पहुंचने का कारण पूछा गया लेकिन संचालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया ,इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गावां थाना प्रभारी को दी गावां थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और पिकअप वैन को जांच कर एवम जप्त कर गावां थाना ले आई हैं। वहीं मौके से दो लोगों गिरफ्तार कर  पूछताछ के लिए गांवा थाना ले आई हैं।बी सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पिकअप वैन में  विद्यालय का चावल  सुबह 11:00 बजे निकला था लेकिन दोपहर 3:00 बजे तक किसी भी विद्यालय में चावल नहीं दिया गया था। इसका कारण मैंने गावां बी ई ओ तीतू लाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने बताया की चावल भेज दिया गया है,इसके बाद देर शाम में विद्यालयों  में चावल पहुंचने लगा ,उन्होंने उपायुक्त महोदय एवं वरीय पदाधिकारी से जांच कर सम्मिलित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें