यूपी का एक युवक इन दिनों झारखंड में पर्यावरण संरक्षण का पैगाम दे रहा है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल से भारत यात्रा पर निकले युवक मंगलवार को गिरिडीह के बगोदर पहुंचा. यहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर पौधा रोपण करने की अपील की है. इतना हीं नहीं प्रकृति प्रदत जंगलों को उजड़ने से बचाने की भी अपील की है. भारत भ्रमण पर निकले युवक सूर्यकांत मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण का संतुलन दिनों – दिन बिगड़ता जा रहा है. बड़े पैमाने पर जंगलों का दोहन और कल- कारखानों की स्थापना के कारण ऐसा हो रहा है. पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने का असर भी दिखने लगा है.
कभी अल्पवृष्टि तो कभी बाढ़ इसका हीं एक कारण है. ऐसे में जरूरत है पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किए जाने की. इससे भी बड़ी जरूरी है प्रकृति प्रदत जंगलों को उजड़ने से बचाए रखना. हमें प्लास्टिक का भी उपयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने बताया कि भारत भ्रमण के लिए वे 12 नवंबर को यूपी के गोरखपुर अंतर्गत कुशीनगर से निकले हैं. रोजाना 50 से 60 किलोमीटर यात्रा तय करते हैं. बताते हैं कि बिहार में अभियान पूरी करने के बाद झारखंड में अभियान चला रहा हूं. बताया कि पूरे भारत भ्रमण करना और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना मेरा एक मात्र उद्देश्य है. बताते हैं कि इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों , बाजारों, हाटों आदि जगहों पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं. कहा कि हमें अभी से हीं पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग होनी चाहिए अन्यथा भविष्य में इसका बुरा असर और भी देखने को मिलेगा. इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अभी से सजग होने की जरूरत है.



