तिसरी के अंचलाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने तिसरी गांवा मेन रोड स्थित केंवटाटांड के आपस से सोमवार की शाम अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया है। जब्त स्वराज ट्रैक्टर गांवा के चेरवा का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर गांवा के नदी से बालू लोड कर तिसरी की ओर आ रहा था इसी दौरान अंचलाधिकारी ने उसे जब्त किया। वहीं बीते शुक्रवार को भी तिसरी पुलिस ने भंडारी रोड से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया था।
उक्त ट्रैक्टर कुंजलपुर के विक्रम कुमार पिता सुखदेव यादव का बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालांकि ऐसी कार्रवाई के बावजूद धंधेबाजों पर इसका कोई ख़ास प्रभाव पड़ता दिखाई नहीं देता है। कार्रवाई के बाद धंधेबाज बालू निकालने में अधिक सतर्कता बरतने लगते हैं। साथ ही बालू के दाम में भी बढ़ोतरी हो जाती है जिसका असर आम जनता पर पड़ता है।



