Aba News

11 तथा 12 दिसंबर को सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर मे महासुखदयानी श्रीमद्भगवद् गीता जयंती का होगा भव्य आयोजन

गिरिडीह : सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर मे महासुखदयानी श्रीमद्भगवद् गीता जयंती का भव्य आयोजन 11 तथा 12 दिसंबर को किया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर कबीर ज्ञान मंदिर मे व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है।

बताया गया कि मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी के ही दिन श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को निमित्त बनाकर मानवमात्र को दिया था। तदनुसार दिनांक 11 दिसम्बर को अमृतोपम गीता ग्रंथ की 5161वी जयंती है। इस पावन अवसर पर दो दिन तक भव्य गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सद्गुरु मां ज्ञान ने इस अवसर पर कहा कि ‘आज का मानव- जीवन अशांति और अज्ञान का पर्याय बन गया है। ऐसे में गीता वह संजीवनी बूटी है, जो मानव को दहकते दुखों से निकालकर शांति व सुख की ममतालु गोद में समेट लेने की क्षमता रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें