गिरिडीह : सोमवार देर रात कोलकाता से बिहार के लखीसराय जा रही एक मालवाहक पिकअप कोहरा की वजह से तालाब में जाकर पलट गई। यह घटना जमुआ इलाके में घटा है। तालाब में पानी की गहराई अधिक नहीं रहने के कारण बड़ा दुर्घटना टल गया।
इस हादसे को लेकर पिकअप वैन के चालक राहुल प्रसाद ने बताया कि वे कोलकाता से फूलगोभी लेकर बिहार के लखीसराय जा रहे थे। रात में कोहरा अधिक रहने व एक अन्य वाहन के द्वारा चकमा दे दिए जाने की वजह से पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ गया. जिससे उसकी गाड़ी सड़क किनारे स्थित तालाब में पलट गई. हालांकि इस दौरान वह तालाब के पानी में कूदने में कामयाब रहा. इस वजह से उसकी जान बच गई। घटना के बाद पुलिस ने तालाब से वाहन को निकाल कर जप्त कर लिया है।



