Aba News

कुशवाहा संघ गिरिडीह के जिला अध्यक्ष इंद्रनाथ प्रसाद कुशवाहा की अगुवाई में पाकी के भाजपा विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता का हुआ गिरिडीह में स्वागत

सोमवार की देर शाम पाकी के सम्मानित विधायक शशि भूषण मेहता का आगमन गिरिडीह में हुआ। समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ कुशवाहा के अगुवाई में फूल माला के साथ इनका स्वागत किया गया। समाज के लिए झारखंड के सदन में किसान की मांग को लेकर और झारखंड के हितों को लेकर के लगातार मुखर रहने वाले विधायक ने आस्वस्थ किया कि हम किसान लोग हैं और किसानों की समस्याएं खेती है। हर लोगों की दिनभर की संबंधित जो क्रियाकलाप है उसको लेकर में सजग रहा हूं और भविष्य में भी इन मुद्दों को लेकर सजग रहूंगा अध्यक्ष इंद्र नारायण ने भाजपा प्रदेश आलाकमान से मांग की इस बार विधायक दल का नेता शशि भूषण मेहता को बनाया जाए ताकि झारखंड में किसान और गरीब मजदूरों की आवाज एक खेतिहर का बेटा हो मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के विजय कुमार सिंह मदन कुमार रतन बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा मुन्ना कुशवाहा दिनेश वर्मा सहित समाज के कई साथी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें