Aba News

बगोदर में जंगली हाथियों का तांडव जारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी को नुकसान के आकलन का फुर्सत नहीं

सोमवार की सुबह भी हाथियों ने मचाया उत्पात

बगोदर में जंगली हाथियों का तांडव पिछले कई दिनों से जारी है। तो दूसरी तरफ वन प्रमंडल पदाधिकारी के पास इतना भी समय नहीं कि वो बगोदर के अलग अलग हिस्सों में हाथियों के कारण हो रहे नुकसान का आकलन करे। और हाथियों के दल को भगाने का उपाय तलाशे। सोमवार की सुबह भी हाथियों  के दल ने बगोदर थाना के अटका के लच्छीबागी गांव में करीब दर्जन भर ग्रामीण के धान, फसल और घरों को नुकसान पहुंचाया।

 

सोमवार की सुबह हुए नुकसान को देखने अटका के मुखिया रंजीत मंडल भी पहुंचे। और जानकारी जुटाया, कि हाथियों के दल ने कितने ग्रामीण का नुकसान किया। इस दौरान लच्छीबागी के नुनूलाल महतो का आलू के साथ गेहूं और सरसों के फसल को रौंद दिया। तो छोटी महतो का ही धान के साथ तैयार सरसों को पूरी तरह से नस्ट कर दिया। हाथियों का तांडव इतने में ही नहीं रुका, और भोला महतो, मुकेश महतो, शंकर महतो समेत कई ग्रामीण के खेत और घरों में रखे तैयार फसलों को नस्त कर दिया। ग्रामीण के अनुसार करीब तीन लाख से अधिक का फसल को हाथियों के दल ने नुकसान पहुंचाया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें